भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र टोल प्लाजा के समीप तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित हाईवे और मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर हो गई जिससे घटनास्थल पर ही मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई वहीं हाईवे चालक घटनास्थल से फरार हो गए है.
वही प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार चालक भी तेज रफ्तार में था और उन्होंने हेलमेट भी नहीं पहन रखा था जिससे टक्कर होते ही वह जमीन पर गिरा और उसकी मौत हो गई तभी स्थानीय थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर उसे एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेजा जहां उसे चिकित्सक ने मृत्यु घोषित कर दिया।