सीएम नीतीश की औरंगाबाद प्रगति यात्रा से पहले डीएम और एसपी ने सदर अस्पताल के नवनिर्मित भवनों का किया निरीक्षण

Patna Desk

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित प्रगति यात्रा को लेकर औरंगाबाद के डीएम श्रीकांत शास्त्री एवं एसपी अम्बरीष राहुल सदर अस्पताल के नवनिर्मित भवनों का निरीक्षण किया साथ ही साथ स्वास्थ्य व्यवस्था का भी जायजा लिया। इस दौरान डीएम एवं एसपी ने पुरानी जीटी रोड से सदर अस्पताल तक आने वाली रास्ता का भी अवलोकन किया और रेडक्रॉस के कुछ हिस्सों एवं रेडक्रॉस से सटे पुरानी जीटी रोड के कुछ दुकानों को भी अविलंब तोड़कर रास्ता बनाने का निर्देश दिया।

डीएम ने सदर अस्पताल परिसर तक एंबुलेंस की पहुंच आसानी से हो इसके लिए संवेदक को कई निर्देश दिया। इतना ही नहीं डीएम ने संवेदक को अधूरे पड़े कुछ कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री चौथे चरण में औरंगाबाद प्रगति यात्रा के दौरान औरंगाबाद आने वाले है और ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि सीएम इस प्रगति यात्रा के दौरान जिले के कई योजनाओं के शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे।जिसमें सदर अस्पताल के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन भी शामिल है।

Share This Article