पटना में बढ़ती ठंड के मद्देनजर डीएम ने लिया बड़ा फैसला, स्कूलों की छुट्टी बढ़ी

Patna Desk

पटना: लगातार बढ़ती ठंड को देखते हुए पटना के जिलाधिकारी ने बड़ा निर्णय लिया है। 16 जनवरी से 18 जनवरी तक शहर के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि अत्यधिक ठंड के कारण बच्चों की सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है, इसलिए सुरक्षा के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है।

बता दे इससे पहले 15 जनवरी तक स्कूल को बंद रखने का आदेश जारी किया गया था. वही अब पटना डीएम चंद्रशेखर ने कक्षा 8 तक की सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है. यह कदम ठंड की गंभीर स्थिति को देखते हुए उठाया गया है, जिससे बच्चों को ठंड से बचाया जा सके। सभी स्कूल प्रशासन को इस आदेश का पालन करने की हिदायत दी गई है। 19 जनवरी से स्कूलों के पुनः खोलने का निर्णय मौसम की स्थिति के आधार पर लिया जाएगा।

Share This Article