कटिहार पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है, जिसमें दो कट्टा, चार मास्केट बंदूक, सात कटिंग ब्लेड, वेल्डिंग मशीन, ड्रिल मशीन, आठ ग्राइंडिंग स्टोन, हथौड़ी और अन्य औजार बरामद किए हैं, एसपी वैभव शर्मा ने मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा करते हुए कहा कि सेमापुर थाना क्षेत्र के कजरा चौक में 20 नवंबर 2024 को IFL नॉन बैंकिंग कंपनी के कर्मचारी सूरज कुमार से हथियार के बल पर लगभग 65000 लूट लिए गए थे.
जिसे पुलिस ने छापेमारी कर लूटेरा रेजाउल अंसारी को गिरफ्तार कर लिया, जब जांच की गई तो लुटेरे रेजाउल के घर में मिनी गन फैक्ट्री चल रही थी, उसके बाद पुलिस ने फैक्ट्री से बड़ी संख्या में हथियार और हथियार बनाने के समान बरामद किए, इसके अलावा कई अर्ध निर्मित हथियार भी बरामद हुए, एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि सेमापुर में हुए लूट कांड में बड़ी कजरा बरारी के रहने वाले रेजाउल अंसारी का नाम सामने आया, जो घटना के बाद से ही फरार थे, पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया,और उसकी निशानदेही पर ही इस मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ है, कटिहार पुलिस ने इस कार्रवाई के जरिए न केवल लूट कांड का खुलासा किया है, बल्कि अवैध हथियार तस्करी के नेटवर्क को तोड़ने में भी सफलता पाई है, एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि इस मामले में और भी गिरफ्तारियां होनी बाकि है, क्योंकि जांच अभी जारी है, यह कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के मनोबल को तोड़ने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.