राजधानी पटना से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां। अगमकुआं थाना क्षेत्र स्थित भूतनाथ इलाके में सिलेंडर ब्लास्ट होने से एक व्यक्ति कि मौत हो गई है वही दूसरा घायल होने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पॅहुची दमकल की गाड़ी और स्थानीय थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और गंभीर रूप से घायल को अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है।
वही अगमकुआं थाना अध्यक्ष के मुताबिकसिलेंडर ब्लास्ट होने की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ी पहुच कर आग पर काबू पा लिया है। आग की लपट के कारण दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिसमे इलाज के दौरान एक कि मौत हो गई है। मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना कैसे हुई है इसकी जांच की जा रही है।