पटना में मोबाइल स्नेचिंग करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार,27 मोबाइल फोन बरामद

Patna Desk

पटना में पुलिस ने मोबाइल स्नेचिंग करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सचिवालय थाना क्षेत्र से की गई इस गिरफ्तारी में पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 27 मोबाइल फोन बरामद किए, जिनमें 1 आईफोन और 27 एंड्रॉयड फोन शामिल हैं।

इन आरोपियों के पास से दो बाइक भी जब्त की गई, जिनका उपयोग वे मोबाइल स्नेचिंग में करते थे। पुलिस के मुताबिक, ये आरोपी बाकरगंज स्थित एक दुकान में जाकर छीने गए मोबाइल फोन को महज 1 हजार रुपये में बेचते थे।सचिवालय डीएसपी डॉक्टर अन्नू कुमारी ने इस गिरफ्तारी की जानकारी दी और बताया कि पुलिस फरार आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है।

Share This Article