मुंगेर मे परिवहन विभाग के द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा माह का आयोजन कर रही है.
जिसके तहत जिले मे लोगों को सड़क सुरक्षा मानकों के बारे मे जानकारी दी जाएगी, इसके अलावा विभिन्न तरीकों चित्रकारी, रंगोली, नुक्कड़ नाटकों के साथ विभिन्न विभाग के लोगों के सहयोग से लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसी को लेकर मुंगेर जिलाधिकारी अवनीश कुमार ने अपने कार्यालय के पास से सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंड़ी दिखा कर रवाना किया, ये जागरूकता रथ जिला के सभी प्रखंडों में गांव गांव तक जाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य करेगी।इस मौके पर परिवहन विभाग के डीटीओ,MVI सहित कई लोग मौजूद थे।