कैमूर जिला मुखिया महासंघ , त्रिस्तरीय पंचायत एवं ग्राम कचहरी संगठन के बैनर तले प्रतिनिधियों की बैठक जिला पंचायत संसाधन केंद्र के समीप हुई। बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों ग्राम कचहरी के अधिकारों में कटौती को लेकर संघर्ष का ऐलान करते हुए राज्य मुखिया महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय ने बताया की आगामी 28 जनवरी को पटना के मिलर स्कूल ग्राउंड में अधिकार रैली का आयोजन किया गया है। रैली के माध्यम से पटना पहुंचकर बिहार के प्रतिनिधि अधिकारों में कटौती किए जाने के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करेंगे। सरकार को यह बताने का काम करेंगे कि आपके अधिकारी किस प्रकार से पंचायती राज व्यवस्था को ध्वस्त कर रहे हैं। सरकार में बैठे हुए लोग लगातार प्रतिनिधियों को कमजोर करने पर तुले हुए है । अधिकारी नहीं चाहते कि जनता के चुने हुए प्रतिनिधि जनता के प्रति जवाबदेही निभा सके । अधिकारी पूरी व्यवस्था को अपने कब्जे में रखना चाहते हैं। संविधान से प्राप्त 29 अधिकार को समाप्त कर दिया गया है। ग्राम सभा के महत्व को समाप्त कर दिया गया है। पंचायतों के विकास योजनाओं के लिए दी गई राशि को टायड अन टायड में उलझा दिया गया है। गाँव के लोग अपने चुने हुए प्रतिनिधि से काफ़ी उम्मीदें रखते है लेकिन आज प्रतिनिधि उसका समाधान नहीं करा सकते है।
उन्होंने कहा कि सरकार को अगर पंचायतों ग्राम कचहरियों को अधिकार नहीं देना है तो चुनाव ही बंद करवा दे। उन्होंने कहा कि रैली में गया जिले के पंच सरपंच मुखिया वार्ड सदस्य,जिला पार्षद, पंचायत समिति प्रमुख उप प्रमुख सभी अपने गाँव की जनता के साथ भाग लेंगे। बैठक की अध्यक्षता जिला मुखिया महासंघ के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह उर्फ पिंटू ने किया। संचालन- प्रदीप कुमार ने किया बैठक में मुख्य रूप से प्रमुख संघ अध्यक्ष गुरु प्रताप सिंह, सरपंच संघ अध्यक्ष दीनबंधु सिंह, सचिव मांधाता तिवारी, अमरेन्द्र पांडे प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, जय प्रकाश राय, गुड्डू सिंह, गुफरान अंसारी, कुमारी श्वेता, किरण, सविता सिंह, सरपंच राजेश राम, प्रदेश महासचिव दिलीप सिंह, मुखिया रामानंद पासवान, मोतीलाल पाल आदि प्रतिनिधि मौजूद थे ।