भागलपुर सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के कटहरा पंचायत के पासवान टोला गांव में एक महादलित परिवार के निजी जमीन पर गांव के दबंगों के द्वारा अवैध कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है.इस मामले में जमीन मालिक सुबोध पासवान ने बताया कि यह हमारे पिता स्व मुशहरु पासवान के नाम से दस कट्टा में हम चार भाई है एक बड़े भाई जयहिंद पासवान द्वारा अपने हिस्से का एक कट्टा जमीन बेचा गया और बाकी शेष जमीन नौ कट्टा पर फुस का घर बना कर रहे हैं.
जो गांव के दबंग संजय मंडल,शंकर मंडल,शिबन मंडल, अमित कुमार मंडल एवं इनके सहयोगी के द्वारा अवैध कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है, जो इस मामले को लेकर थाना में लिखित आवेदन देकर पर चार दिन बित जाने पर कोई भी कार्यवाही नहीं होने पर दबंगों के द्वारा बार बार मारपीट एवं घर तोड़ने एवं घर जलाकर जान मारने की धमकी दिया जा रहा है कि बात कही.इस घटना से पुरा परिवार डरे सहमे हुए देखे गए.