भागलपुर जिले के सरकारी कार्यालय में धूमधाम से 76 वाँ गणतंत्र दिवस मनाया गया। डीआईजी कार्यालय में आईजी विवेक कुमार जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल अधिकारी धनंजय कुमार नगर निगम में नगर निगम के महापौर डॉक्टर वसुंधरा लाल, जिला परिषद कार्यालय में उप विकास आयुक्त प्रदीप सिंह एवं जिला परिषद अध्यक्ष मिथुन कुमार ने संयुक्त रूप से झंडोंतोलन किया।
इस मौके पर सभी कार्यालय में बिहार पुलिस के जवान एवं एनसीसी कैडेट ने भी झंडे को सलामी दिया । जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता सेनानी राजाराम के प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि भी दिए।सभी सरकारी कार्यालय को दुल्हन की तरह सजाया गया था।