भागलपुर,उत्पाद विभाग की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। भारी संख्या में विदेशी शराब और देशी शराब के साथ एक क्विड गाड़ी को पुलिस ने जप्त किया है। उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि लोदीपुर थाना क्षेत्र के लोदीपुर खुर्द की ओर शराब से भरी गाड़ी जा रही है। जिसकी सूचना के बाद उत्पाद विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी दल का गठन किया और लोदीपुर थाना क्षेत्र में जांच अभियान शुरू कीगई।
इसी क्रम में लोदीपुर खुर्द के पास क्विड गाड़ी लावारिस अवस्था में पड़ी मिली। जिसकी तलाशी के दरमियान 8 कार्टून विदेशी शराब और भारी संख्या में देशी शराब बरामद की गई है। उत्पाद निरीक्षक का कहना है कि लगातार शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, और इस मामले में भी शराब तस्कर पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। शराब तस्कर की पहचान में पुलिस जुट गई है।