राजधानी पटना के एयरपोर्ट थाना अंतर्गत बीआईटी मेसरा इंस्टिट्यूट में BCA पार्ट 1 की पढ़ाई करने वाले एक छात्र ने आत्महत्या कर लिया है। घटना के बाद पूरे कैंपस परिसर में हड़कम्प मच गया। घटना की सूचना कॉलेज प्रशासन के द्वारा एयरपोर्ट थाने की पुलिस को दी गई सूचना। सूचना मिलते ही एयरपोर्ट थाने की पुलिस के साथ एसडीपीओ सचिवालय एवं एफएसएल की टीम भी पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है साथ ही जांच शुरू कर दिया गया है।वही पुलिस ने परिजनों को इसकी सूचना दी गई परिजन भी मौके पर पहुंच गए। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
मृत्य युवक की पहचान रॉनित कुमार 19 वर्षीय बीसीए पार्ट 1 की पढ़ाई करने वाले छात्र के रूप में हुई है। जो पटना का ही रहने वाला बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक कल ही छात्र अपने घर से हॉस्टल आया था और आज हॉस्टल के कमरे के पंख में फंदा लगा कर अपने जीवन लीला समाप्त कर लिया है फिलहाल एफएसएल की टीम और पुलिस जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है वहीं सभी बिंदुओं पर जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।