भागलपुर में अपनी मांगों को लेकर होमगार्ड के जवान सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
सैकड़ो महिला और पुरुष होमगार्ड के जवान ने हाथ में थाली बजाते हुए समान काम के बदले समान वेतन की मांग की. होमगार्ड के जवानों ने बताया कि साल 2016 में सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय के द्वारा आदेश भी दिया गया है. इसके बाद भी सरकार हम लोगों को समान काम के बदले समान वेतन नहीं दे रही है. कम सैलरी होने के कारण परिवार के भरण पोषण पर आफत आ गई है. महिला होमगार्ड के जवान ने बताया, कम सैलरी के कारण बच्चों की पढ़ाई की फीस भी नहीं भर पा रहे हैं.