परवत्ता थाना क्षेत्र से 18 जनवरी से लापता है 5 वर्षीय किशोर,अब तक नहीं मिला…

Patna Desk

भागलपुर 18 जनवरी से परवत्ता थाना क्षेत्र के राघोपुर के रहने वाले शशि कुमार मंडल का 5 वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार लापता है। घटना को लेकर शशि कुमार मंडल ने बताया कि 18 जनवरी को हमारा पुत्र पीयूष घर के अगल-बगल बच्चों के साथ खेल रहे थे जब शाम तक मेरा पुत्र वापस नहीं लौटा तो मेरी पत्नी सुलेखा देवी होस्ट हुए घर के पास वासा पहुंची जहां पर सभी बच्चे पतंग उड़ा रहे थे लेकिन मेरा पुत्र पियूष वहां पर नहीं मिला इसके बाद अगल-बगल खोजबीन शुरू किया तो पता नहीं चला.

घटना की जानकारी परवत्ता थाना को आवेदन के माध्यम से दिया गया लेकिन थाना के द्वारा अभी तक हमारे पुत्र की खोजबीन के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है इसके बाद लगातार वरीय पदाधिकारी के कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन वहां से भी किसी तरह का कोई मदद नहीं मिला है।

Share This Article