पटना के सगुना मोड़ पर स्थित जीवा शोरूम में शुक्रवार सुबह अपराधियों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। ग्राहक बनकर आए हथियारबंद बदमाशों ने दुकान में घुसते ही कर्मचारियों को डराकर करीब 50 लाख रुपये मूल्य के सोने, चांदी और हीरे के आभूषण लूट लिए। इसके अलावा, 26,000 रुपये नकद भी ले गए।घटना दानापुर थाना क्षेत्र में हुई, और वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि अपराधी पहले सामान्य ग्राहक की तरह शोरूम में दाखिल होते हैं, फिर हथियार दिखाकर कर्मचारियों को बंधक बना लेते हैं और मिनटों में लाखों की लूट कर फरार हो जाते हैं।घटना की सूचना मिलते ही दानापुर थाना पुलिस और पटना के एसएसपी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने में जुटी है और जल्द ही गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।