गया: शहर के ऐतिहासिक गांधी मैदान में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें एनडीए में शामिल सभी घटक दल के प्रदेश अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया.
वही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए बताया कि कांग्रेस के लोगों को बजट समझ में नहीं आता, ये लोग बजट को छलावा बता रहे हैं. राहुल गांधी देश में कितना कार्य किए हैं ? यह सब को पता है.
उन्होंने कहा कि 65 सालों तक कांग्रेस ने देश को गर्त में ले जाने का कार्य किया है. 15 साल पहले गया कि क्या स्थिति थी ? यह आप लोगों से छिपी हुई नहीं है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे विश्व में भारत शक्तिशाली देश बना है. लगातार विकास के कार्य हो रहे हैं लेकिन कांग्रेस के लोगों को विकास दिखाई नहीं देता. इन लोगों ने देश को अंधेरे में ले जाने का कार्य किया है. बजट क्या होता है ? यह इन्हें समझ में नहीं आएगा. जो बजट प्रस्तुत किया गया है, वह आम लोगों के हित में है.
इस मौके पर जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, हम प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार, लोजपा (रा) प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग शामिल हुए.