ईशान इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल में कक्षा 12वीं की छात्राओं का विदाई समारोह संपन्न

Patna Desk

ईशान इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल में शनिवार, 1 फरवरी 2025, को कक्षा 12वीं की छात्राओं के लिए भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस विशेष अवसर पर छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया, जिससे माहौल उत्साह और उमंग से भर गया।

समारोह की शुरुआत वेलकम डांस से हुई, जिसके बाद छात्राओं ने रैंप वॉक कर अपनी शैली और आत्मविश्वास का परिचय दिया। इसके अलावा, कुछ छात्राओं ने टैलेंट हंट में भाग लेकर अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त किया। शिक्षकों ने भी अपने उद्गार व्यक्त किए और छात्राओं को भावी जीवन एवं परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक डॉ. अरविंद कुमार और श्रीमती मंजुला देवी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। प्रिंसिपल श्रीमती अनामिका सिन्हा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे अच्छे अंक प्राप्त करने के साथ-साथ एक अच्छे इंसान भी बनें।

प्रतियोगिता में श्रुति पांडेय को “मिस ईशान” के खिताब से नवाजा गया, जबकि हर्षिता और मिताली क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। इस आयोजन को सफल बनाने में कक्षा 11वीं की छात्राओं का विशेष योगदान रहा, जिनमें अनुष्का श्रीवास्तव, पल्लवी, रिया और प्राची राज प्रमुख रहीं।

विद्यालय निदेशक महोदय ने छात्राओं का हौसला बढ़ाने के लिए एक प्रेरणादायक कविता प्रस्तुत की और भावनात्मक रूप से उन्हें विदाई एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए। पूरे कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में हर्षोल्लास और आत्मीयता का माहौल बना रहा।

Share This Article