मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बांका दौरे पर, जिले को मिलेगी कई विकास योजनाओं की सौगात

Patna Desk

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के तहत आज बांका पहुंचेंगे, जहां वे जिलेवासियों को कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की सौगात देंगे। दौरे की शुरुआत रजौन प्रखंड के बाबरचक गांव में बिहार के पहले स्मार्ट विलेज के उद्घाटन से होगी।

यह स्मार्ट विलेज 10 एकड़ 30 डिसमिल क्षेत्र में विकसित किया गया है, जहां सरकार ने 164 भूमिहीन परिवारों को आवासीय सुविधाओं के साथ भूमि आवंटित की है।स्मार्ट विलेज का उद्घाटन और अन्य विकास कार्यपहले चरण में 65 परिवारों को आवास सौंपे जा चुके हैं, जिसका आज मुख्यमंत्री औपचारिक रूप से लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा, वे जीविका दीदियों द्वारा संचालित विभिन्न स्टालों का निरीक्षण भी करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर स्थानीय लोगों और जीविका दीदियों में जबरदस्त उत्साह है।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, ताकि मुख्यमंत्री का दौरा सुचारू रूप से संपन्न हो सके।अमरपुर में मेडिकल कॉलेज और ओढ़नी डेम रिजॉर्ट का उद्घाटनइसके बाद मुख्यमंत्री अमरपुर प्रखंड के राजपुर गांव में नए मेडिकल कॉलेज के लिए चिन्हित भूमि का निरीक्षण करेंगे। वहीं, बांका के ओढ़नी डेम में निर्मित रिजॉर्ट का भी उद्घाटन किया जाएगा। इस रिजॉर्ट के शुरू होने से क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।विकास योजनाओं की समीक्षा बैठकमुख्यमंत्री नीतीश कुमार बांका समाहरणालय में जिले में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक भी करेंगे। इस दौरे को लेकर धोरैया के पूर्व विधायक मनीष कुमार ने बाबरचक और आसपास के गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया और इसे धोरैया एवं रजौन क्षेत्र के लोगों के लिए गर्व का विषय बताया।मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पूरे जिले में खासा उत्साह देखा जा रहा है और प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं।

Share This Article