प्रगति यात्रा के चौथे चरण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे मुंगेर के तारापुर अनुमंडल

Patna Desk

प्रगति यात्रा के चौथे चरण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुंगेर के तारापुर अनुमंडल पहुंचे, वहां पर वे रणगांव में धोवाई पंचायत का भ्रमण किया उसके बाद एचडब्लूयूसी और जीविका के पुस्तकालय, म०वि० रणगांव का निरीक्षण किया और बंशीपुर स्थित रिंग रोड का उद्घाटन किया.

साथ ही रणगांव स्थित मैदान मे विभिन्न विभागो द्वारा लगाएगये स्टालों का निरीक्षण भी किया।इस मौके पर उनके साथ उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी,ब्रजेश सिंह मुख्य सचिव,डीजीपी और तारापुर एमपी अरुण भारती,तारापुर विधायक राजीव सिंह मौजूद थे।

Share This Article