पटना में हॉस्टल के छात्रों द्वारा दुकान में की गई तोड़फोड़ के बाद दुकानदारों का दिखा आक्रोश

Patna Desk

राजधानी पटना में एक बार फिर से दुकानदारों का आक्रोश देखने को मिला है। जहां कदम कुआं थाना क्षेत्र स्थित नाला रोड के तमाम दुकानदार रोड जामकर पुलिस के खिलाफ हाय हाय के नारे लगा रहे हैं। वही मौके पर टाउन डीएसपी के साथ कदमकुआं थाना प्रभारी मौके पर पहुंचकर आक्रोशित दुकानदारों को समझने का प्रयास कर रहे है। हालांकि दुकानदारों ने साफ तौर से पुलिस से कहा है कि सैदपुर छात्रावास के छात्रों को जब तक गिरफ्तार नहीं करेगी। तब तक हम लोग प्रदर्शन करते रहेंगे। मुझे अगर जेल भी जाना पड़े तो हम जाने के लिए तैयार है।

क्या था पूरा मामला-

बीते कल मंगलवार को सैदपुर हॉस्टल के छात्रों ने जमकर उत्पात मचाया था। और कदम कुआं थाना अंतर्गत नाला रोड में शरारती छात्रों ने जमकर दुकानों को टारगेट बनाकर दुकानों में तोड़फोड़ की गई थी। साथ ही दुकानदारों के साथ मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया था। वही लगभग एक दर्जन से अधिक दुकानों में तोड़फोड़ की गई साथ ही दुकानदारों के साथ मारपीट की गई थी। इस मारपीट की घटना में 5 से 6 दुकानदार घायल भी हुए थे। हालांकि घटना के बाद सभी शरारती छात्र मौके से निकल गए।वही घटना के बाद आक्रोशित दुकानदारों ने इस घटना का विरोध करते हुए पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया था।

पुलिस की मौजूदगी में छात्रों के द्वारा दुकानदारों के साथ मारपीट की गई साथ में दुकानों में तोड़फोड़ की गई थी। दुकानदारों ने ऐलान किया है कि अगर इस घटना पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है तो बुधवार के दिन नाला रोड के तमाम दुकानदार अपनी दुकानों को बंद कर आसामाजिक छात्रों को गिरफ्तार करने की मांग करेंगे।वही दुकानदार विकास मेहता ने बताया कि पुलिस के सामने अनाउंसमेंट किया जा रहा था और दुकानदार को टारगेट कर रहे थे वही महिलाओं से भी छेड़खानी और मारपीट की घटना को अंजाम दिया है दुकानदारों ने साफ तौर पर कहा है सैदपुर हॉस्टल के छात्रों के द्वारा कई राउंड फायरिंग भी की गई लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी रही।सवाल यह उठता है कि जिस तरह से पुलिस के सामने छेड़खानी मारपीट तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया उसे समय पुलिस क्या कर रही थी कहीं ना कहीं पुलिस के ऊपर स्थानीय लोगों ने एक बड़ा आरोप लगाया है अब देखना लाजमी होगा की कब तक ऐसे सामाजिक छात्रों को पटना पुलिस लाल सलाखों के पीछे भेजती है.

Share This Article