बाइपास टोल प्लाजा से 500 मीटर दूर एक वृद्ध को हाईवा ने रौंदा

Patna Desk

भागलपुर जिला अंतर्गत लोदीपुर थाना क्षेत्र स्थित बाइपास में नेशनल हाईवे को पार कर रहे एक अधेड़ को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया, जिसके कारण घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई घटना, लोदीपुर थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पांच सौ मीटर आगे हुई हादसे के बाद ट्रक के पहिए में फंसे बॉडी करीब 100 मीटर तक घसीटते हाइवे आगे बढ़ गई जिसके कारण वृद्ध के शरीर पूरी तरह का कुचला गया मरने वाले की पहचान बिशनपुर जिछो सातन पोखर निवासी दीप नारायण पासवान (80) के रूप में की गई है.

जानकारी के अनुसार, नेशनल हाईवे(NH ) को क्रॉस कर वह अपने घर के तरफ जा रहे थे, इसी दौरान तेज रफ्तार हाइवा ने उसे रौंद दिया घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची भीड़ ने हाईवा को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है वहीं, घटना के बाद से लोगों में गुस्सा है जिसको लेकर लोग हंगामा भी कर रहे हैं मौके पर लोदीपुर थाना अध्यक्ष घनश्याम कुमार अपने दल बल के साथ पहुंचे और अग्रतर कारवाई की जा रही है गुस्साए लोगों का कहना है कि यह प्रशासन का लापरवाही है लगातार NH पर हादसे होते हैं.

लेकिन पुलिस के मिलीभगत के कारण रोड साइड में बालू की गाड़ियां लगते हैं लोगों ने बताया कि सड़क पर जगह कम रहने के कारण, बड़े वाहन ओवर टेक करते हैं जिसके कारण लगातार इलाके में हादसे होते हैं इधर घटना की जानकारी के मौके पर पहुंची लोदीपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की करवाई में जुटी हुई। मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुराहाल है

Share This Article