विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की ‘छावा’ की बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई, 140 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार

Patna Desk

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। यह ऐतिहासिक फिल्म अपने पहले चार दिनों में ही 140 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है। फिल्म को दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है, और हर दिन इसका कलेक्शन नया रिकॉर्ड बना रहा है।

पहले चार दिनों में 130 करोड़ की लागत को कवर करने के साथ-साथ फिल्म ने पांच बड़ी फिल्मों को पहले सोमवार के कलेक्शन में पछाड़ दिया है।‘छावा’ के पहले चार दिनों की कमाई:पहला दिन (शुक्रवार): 31 करोड़ रुपयेदूसरा दिन (शनिवार): 37 करोड़ रुपयेतीसरा दिन (रविवार): 48.5 करोड़ रुपयेचौथा दिन (सोमवार): 24 करोड़ रुपयेकुल कलेक्शन (चार दिन): 140.50 करोड़ रुपयेफिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है और बहुत जल्दी 200 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है।फिल्मों को पछाड़ने का रिकॉर्ड:‘छावा’ ने पहले सोमवार (24 करोड़ रुपये) के कलेक्शन के साथ बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।

ये फिल्में हैं:भूल भुलैया 3 – 18 करोड़सिंघम अगेन – 18 करोड़कल्कि 2898 एडी (हिंदी) – 16.5 करोड़स्काई फोर्स – 7 करोड़मुंज्या – 4 करोड़‘छावा’ का 200 करोड़ क्लब में एंट्री का लक्ष्य:फिल्म जिस तरह से कमाई कर रही है, उसे देखते हुए यह जल्द ही 200 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है।

फिल्म को पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ मिल रहा है और विक्की कौशल तथा रश्मिका मंदाना की जोड़ी को दर्शकों का बहुत प्यार मिल रहा है। इसकी शानदार कहानी और भव्य सिनेमैटोग्राफी ने फिल्म को थिएटर तक खींच लिया है। अगर फिल्म की कमाई की गति बनी रहती है, तो यह 300 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर सकती है।

Share This Article