दरभंगा में मेट्रो रेल परियोजना की शुरुआत जल्द ही होने वाली है। राइट्स कंपनी ने 18.8 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन का सर्वेक्षण पूरा कर लिया है और उसकी रिपोर्ट नगर विकास विभाग को सौंप दी है। इस परियोजना में कुल 18 स्टेशन होंगे, जो शहर के विभिन्न क्षेत्रों को जोड़ने का काम करेंगे। मेट्रो लाइन को दो कॉरिडोर में विभाजित किया गया है।पहला कॉरिडोर 8.90 किलोमीटर लंबा होगा, जिसमें 8 स्टेशन होंगे।
यह मार्ग दरभंगा एयरपोर्ट से शुरू होकर दरभंगा जंक्शन, दरभंगा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (DMCH) और आईटी पार्क तक जाएगा।दूसरा कॉरिडोर 9.90 किलोमीटर लंबा होगा और इसमें 10 स्टेशन होंगे। यह आईटी पार्क से शुरू होकर एकमीघाट होते हुए एम्स तक जाएगा। इस कॉरिडोर के माध्यम से शहर के दक्षिणी हिस्से में बेहतर परिवहन सुविधाएं मिलेंगी।सर्वेक्षण के दौरान, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने तीसरे कॉरिडोर की भी मांग की है, जो एयरपोर्ट से दिल्ली मोड़, सोभन चौक होते हुए एम्स तक जाएगा। राइट्स कंपनी ने इस सुझाव को अपनी रिपोर्ट में शामिल किया है।अब इस मेट्रो परियोजना को बिहार सरकार से अंतिम मंजूरी मिलनी बाकी है। नगर विकास विभाग को रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद, सरकार को निर्माण कार्य की स्वीकृति देनी होगी। जैसे ही सरकार की मंजूरी मिलेगी, मेट्रो निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।