मिरहट्टी गांव में बिजली बोर्ड में चिंगारी लगने पर एक घर जलकर राख

Patna Desk

भागलपुर सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के मिरहट्टी गांव में शनिवार की रात बिजली बोर्ड की चिंगारी से आग लगने एक घर जल कर राख हो गया,आनन फानन में ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया.

मौके पर पुलिस दमकल गाड़ी पहुंचकर आग पर पा लिया काबू/ग्रामीणों ने बताया कि बंटी यादव पिता मन्नी यादव, वार्ड 11के रहनेवाले हैं जो शनिवार देर रात बिजली बोर्ड में चिंगारी होने पर इनके घर में रखे सारा समान जलकर राख हो गया, अबतक कोई भी सरकारी सहायता नहीं मिलने पर ग्रामीणों के द्वारा सहयोग किया जा रहा है कि बात कही.इस दौरान इत्यादि ग्रामीण मौजूद थे.

Share This Article