कैबिनेट मंत्री पद से दिलीप जायसवाल ने क्यों दिया इस्तीफा, बताया सब कुछ…

Patna Desk
Oplus_131072

NEWSPR DESK PATNA- बिहार में नीतीश सरकार के कैबिनेट विस्तार की अटकलों के बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने भू-राजस्व मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने खुद इसकी पुष्टि की है। मीडिया से बातचीत के दौरान जायसवाल ने कहा, “बीजेपी में एक व्यक्ति, एक पद का नियम लागू है, इसी वजह से मैं मंत्री पद से इस्तीफा दे रहा हूं। हालांकि, मैं प्रदेश अध्यक्ष के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाता रहूंगा।”उन्होंने कहा कि मैं आज जरूर इस्तीफा देने जा रहा हूं, एक ईमानदार मंत्री के रूप में मुझे जाना जाता रहेगा। राजस्व विभाग में मैंने बहुत सारे सुधार लाने का प्रयास किया। मैंने इस मंत्रालय को संभालते हुए करीब 14 करोड़ पन्नों का डिजिटल सिस्टम कराया। जब तक मैं मंत्री रहा ईमानदारी से काम किया।

कैबिनेट विस्तार को लेकर पूछे गए सवाल पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार का निर्णय मुख्यमंत्री के अधिकार क्षेत्र में आता है, और वही इस पर अंतिम फैसला लेंगे। उन्होंने बताया कि फिलहाल पार्टी नेताओं की बैठक सम्राट चौधरी के आवास पर होनी है।

साथ ही, जायसवाल ने स्पष्ट किया कि बीजेपी में “एक व्यक्ति, एक पद” का नियम लागू है, इसी वजह से वह मंत्री पद से इस्तीफा दे रहे हैं, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे।सूत्र बताते हैं कि कैबिनेट विस्तार में कुल 7 मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है। इसमें अधिकतर बीजेपी कोटे के होंगे।

Share This Article