पहली बार मंत्री बने डॉ. सुनील, पैतृक गांव आशानगर में जश्न का माहौल

Patna Desk

NEWSPR DESK – भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पांच बार से विधायक डॉ. सुनील को पहली बार बिहार सरकार के मंत्रिमंडल में जगह मिलने के बाद उनके पैतृक क्षेत्र आशानगर में जश्न का माहौल है। इस खुशी में उनके समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी की और एक-दूसरे को मिठाइयाँ खिलाकर खुशी का इजहार किया।डॉ. सुनील को मंत्री बनाए जाने की मांग भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों द्वारा लंबे समय से उठाई जा रही थी। अब जब उन्हें मंत्रिमंडल में स्थान मिला है, तो क्षेत्र के लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

समर्थकों का कहना है कि यह न केवल डॉ. सुनील के लिए, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। उनके मंत्री बनने से इलाके के विकास को और गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। आशानगर समेत पूरे नालंदा जिले में इस अवसर को किसी उत्सव की तरह मनाया जा रहा है, जहां भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग ढोल-नगाड़ों के साथ खुशी मना रहे हैं।

गौरतलब है कि डॉ. सुनील की गिनती पार्टी के अनुभवी नेताओं में होती है और उन्होंने अपने राजनीतिक करियर में कई अहम जिम्मेदारियाँ निभाई हैं। उनके मंत्री बनने से पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों का उत्साह और बढ़ गया है। डॉ सुनील के मंत्रिमंडल में शपथ लेने के बाद नालंदा जिले में मंत्रियों की संख्या बढ़कर दो हो गई।

Share This Article