भारत के सर्वश्रेष्ठ जिलाधिकारी का पुरस्कार कैमूर डीएम सावन कुमार को

Patna Desk

NEWSPR DESK – भारत की प्रमुख समाचार एजेंसी इंडियन एक्सप्रेस द्वारा भारत के सर्वश्रेष्ठ जिलाधिकारी का पुरस्कार के लिए कैमूर डीएम सावन कुमार का चयन किया गया है। समाचार एजेंसी के अनुसार 4 मार्च 2025 को आईटीसी मौर्य नई दिल्ली में आयोजित पुरस्कार समारोह में कैमूर डीएम को पुरस्कार प्राप्त करने के लिए आमंत्रित किया है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अश्विनी वैष्णव, रेल,सूचना एवं प्रसारण इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री तथा मुख्य अतिथि डॉ जितेंद्र सिंह, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार,विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री प्रधानमंत्री कार्यालय कार्मिक लोक शिकायत एवं पेंशन,परमाणु ऊर्जा,अंतरिक्ष हैं।

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार पिछले दो वर्षों में नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाने और सरकार की पहुंच को बढ़ाने में उनके द्वारा अनुकरणीय कार्य के लिए सम्मानित किया जा रहा है।समाचार एजेंसी के अनुसार कैमूर डीएम ने प्रौद्योगिकी नवाचार से लेकर महिला एवं बाल कल्याण,स्वास्थ्य एवं शिक्षा से लेकर केंद्रीय योजनाओं की क्रियान्वयन तक अनेक क्षेत्रों में कैमूर जिले में नवाचार कार्य किया है और सार्थक योगदान दिया है।

अभी हाल में ही जिले के डीएम को लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान बेहतर वित्तीय अनुशासन रखने के लिए मुख्य सचिव द्वारा पुरस्कृत किया गया है।कैमूर जिले वासियों की तरफ से जिला पदाधिकारी को इस पुरस्कार हेतु नामित किए जाने पर हार्दिक बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित किया है।

Share This Article