पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां हनी ज्वेलर्स के एक कर्मचारी ने अपनी ही दुकान से चांदी के पायल की चोरी की। करीब 10 से 11 लाख रुपये मूल्य की चांदी की पायल चोरी करने के बाद दुकान के अन्य स्टाफ को यह घटना पता चली और वे दंग रह गए। इसके बाद पुलिस ने आरोपी अनिकेत और उसके मामा जीशू चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया।यह घटना बाकरगंज स्थित हनी ज्वेलर्स में हुई, जहां अनिकेत करीब छह महीने पहले काम की तलाश में आया था और उसे ज्वेलर्स के मालिक ने काम पर रखा। शुरुआत में अनिकेत अच्छे से काम कर रहा था, लेकिन बाद में उसकी नियत बदल गई और उसने चोरी करना शुरू कर दिया। वह रोज थोड़ा-थोड़ा चांदी की पायल चुराता रहा, लेकिन अंततः एक अन्य स्टाफ द्वारा वह पकड़ा गया।
उसके जैकेट से चार जोड़े चांदी के दुल्हन पायल बरामद हुए।ज्वेलरी दुकान के मैनेजर रंजीत मल्होत्रा ने इस घटना की शिकायत पीरबहोर थाने में सोमवार की रात दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अनिकेत और उसके मामा जीशू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से लगभग 10 किलो चांदी के पायल बरामद किए, जिनकी अनुमानित कीमत 10 से 11 लाख रुपये बताई जा रही है।पुलिस पूछताछ में यह सामने आया कि अनिकेत चोरी के पायल को अपने मामा जीशू के घर पर छिपाकर रखता था। अनिकेत नगरनौसा का निवासी है और उसके पिता प्राइवेट स्कूल शिक्षक हैं, वहीं जीशू भी प्राइवेट काम करता है। प्रारंभ में अनिकेत पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करता रहा, लेकिन सख्ती से पूछताछ के बाद उसने चोरी की पूरी सच्चाई उगल दी।पीरबहोर थाना प्रभारी अब्दुल हलीम ने इस मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि शिकायत दर्ज होने के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उन्हें जेल भेज दिया गया है।