होली के अवसर पर पटना में फूड विभाग की बड़ी छापेमारी, डेयरी फार्मों में मिलीं कई अनियमितताएं

Patna Desk

होली पर्व को आते ही फूड विभाग ने एक साथ पटना में दो दो डेयरी फार्म में छापेमारी की जिसके बाद डेयरी फार्म में रहे कर्मी में हड़कंप मच गया है।होली पर्व आते ही फ़ूड विभाग ने कमर कस ली है और लगातार डेयरी फार्म सहित मिठाई दुकान में छापेमारी कर रही है। जिसमे कई अनियमितता भी मिले है।मामला पीरबहोर थाना क्षेत्र का है जहां अदालत घाट स्थित पंकज डेयरी और जनहित घी में एकसाथ छापेमारी की गई है।

जिसके बाद दोनों फार्म में हड़कंप का माहौल कायम हो गया है।वही जनहित घी और पंकज डेयरी में कई अनियमितता भी मिले है। फॉर्म में गंदगी रख रखाब में भी अनियमितता भी पाई गई है। वही सैकड़ो की संख्या में प्लास्टिक का बोरा भी मिला है। जिसमे पनीर में पाउडर मिलाकर पनीर को बनाया जाता है। जिसको लेकर भी दोनों डेयरी फार्म में कार्रवाई भी हो सकती है। वही अधिकारियों ने पनीर, घी सहित क्रीम का सैम्पल लिया गया है। और जांच के लिए भेजा जाएगा।वही फ़ूड इंस्पेक्टर मुकेश कुमार कश्यप ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आदेश मिला था जिसके बाद दोनों जगह छापेमारी की गई है। कई अनियमितता भी पाई गई है। वही दुकानदार से स्पस्टीकरण मांगा गया है। अगर सही जबाब नही देते है तो इनका लाइसेंस रद्द भी किया जा सकता है।

Share This Article