पत्नी की धारदार हथियार से गला रेट कर की गई हत्या वहीं पति का पेड़ से लटका मिला शव*रिपोर्ट –शयामानंद सिह भागलपुर भागलपुर थाना अंतर्गत शाहकुंड थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में मिस्ट्री डबल मर्डर की घटना सामने आई है, एक तरफ जहां पत्नी की तेज धार हथियार से गला रेत कर हत्या की गई है वहीं 300 मीटर की दूरी पर पति की एक पेड़ से लटका शव मिला है,
यह हत्या सचमुच एक मिस्ट्री बन गई है, गांव वालों का कहना है पति-पत्नी के अनबन में पत्नी को पहले पति ने मारा फिर खुद पेड़ से झूल कर आत्महत्या कर ली, वही ससुराल वालों का कहना है कि मेरी बेटी की हत्या की गई है, मृतक युवती के पिता ने कहा हम लोग घर पर थे तभी मेरे मोबाइल पर कॉल गया और जब मैं घटनास्थल पर जाकर देखा तो मेरी बेटी मृत पड़ी हुई थी, उसके 300 मीटर दूरी पर मेरा दामाद एक पेड़ से फंदे में लटका झूल रहा था।
मृतक की पहचान लड़की प्रीति देवी और लड़का मुरारी सिंह के रूप में हुई है वही लॉ एंड आर्डर चंद्रभूषण ने इस मामले को लेकर बताया कि इस रहस्यमई घटना की तहकीकात की जा रही है अभी तक इस घटना के कारण का कुछ भी पता नहीं चल पाया है हम लोग तत्परता से इस मामले को देख रहे हैं और टीम गठित कर दी गई है जल्द इस डबल मर्डर का पर्दाफाश होगा। पति-पत्नी के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है वही दोनों तरफ के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है, एफएसएल की टीम डॉग स्क्वायड की टीम लगातार छानबीन में जुटी हुई है अब देखने वाली बात यह होगी की डबल मर्डर मिस्ट्री का रहस्य कब खुलता है? यह हत्या है या आत्महत्या?