नवगछिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पिकअप वाहन से भारी मात्रा में मिले विदेशी शराब

Patna Desk

भागलपुर, पुलिस अधीक्षक, नवगछिया के निर्देशन में अवैध शराब के विरूद्ध लगातार चलाए जा रही अभियान के क्रम में गुप्त सुचना मिली कि सफेद रंग पिकअप वाहन से भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर भागलपुर की ओर से मधेपुरा जा रहा है, इसको लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए नवगछिया थाना एवं डी०आई०यू० टीम द्वारा संयुक्त रूप से शिवानी पेट्रॉल पम्प के पास वाहन जाँच प्रारंभ किया गया।

उसी क्रम में भागलपुर की ओर से आती हुई पिकअवप वाहन प्याज लदा हुआ था,जो वाहन जॉच होते देख वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर चालक एवं अन्य व्यक्ति भाग खडा हुआ। उस वाहन की तलाशी के दौरान प्याज के बोरा से छिपाकर नीचे रखा हुआ विभिन्न कंपनी का कुल-93 कार्टून जिसमें 1872 बोतल, कुल मात्रा-833.76 ली० विदेशी शराब बरामद किया गया।इस संबंध में मद्य निषेध एवं उत्पाद अधीक्षक के तहत अज्ञात चालक व गाड़ी मालिक एवं अन्य के विरूद्ध कांड दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article