कैमूर जिले के सभी प्रखंड क्षेत्रों के तमाम गांवों के हजारों घरों में चैत्र नवरात्र को लेकर कलश की स्थापना की गई थीं। जिसके उपलक्ष्य में रविवार तिथि नवमी को नवरात्र के पूर्णाहुति पर हवन पूजन के साथ-साथ कलश पूजन किए गए। साथ हीं श्रद्धालुओं ने अपने-अपने घरों में कुंवारी कन्याओं को आमंत्रित कर उनका भी पूजन करने के साथ-साथ उनके समक्ष खीर, पुड़ी, हलवा, फल इत्यादि स्वादिष्ट व्यंजन परोसते हुए उन्हें भोज कराए.
साथ हीं उनके चरणों को स्पर्श कर उन्हें अर्थ दान करते हुए उनसे आशीर्वाद भी ग्रहण किए। उधर कई घरों में चैत्र नवरात्र के अष्टमी व नवमी की मध्य रात्रि में माता शीतला के पुजन भी किए गए व नवरात्र की पूर्णाहुति यानी कि आज रविवार को लोगों को आमंत्रित कर देवी माता को चढ़ाए गए प्रसाद भी ग्रहण कराए गए। इससे पूर्व अष्टमी की शाम से देर रात तक युवतियां व महिलाएं अपने निकटतम कुएं पर पहुंचकर माता पुजन के लिए घरों में पानी एकत्रित करती देखी गईं।