राम नवमी पर पल्वी राज कंस्ट्रक्शन के सीएमडी संजीव श्रीवास्तव और वार्डपार्षद रजनीकांत द्वारा निगम कर्मियों को किया गया सम्मानित

Patna Desk

पटना: रामनवमी के अवसर पर रविवार को इनकम टैक्स चौराहे पर आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में वार्ड पार्षद रजनीकांत सिंह और पल्लवी राज कंस्ट्रक्शन के सीएमडी संजीव श्रीवास्तव ने नगर निगम के कर्मियों को सम्मानित किया।इस अवसर पर दोनों ने रामनवमी के शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं और राहगीरों के बीच शरबत का वितरण भी किया।

सम्मान समारोह के दौरान संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि निगम कर्मियों की निष्ठा और परिश्रम के कारण ही शहर स्वच्छ और सुंदर बना हुआ है। उन्होंने कहा कि ऐसे कर्मियों को सम्मानित कर वे खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। समाज में हर वर्ग की अपनी अहम भूमिका होती है, और नगर निगम के कर्मचारी निश्चित रूप से इस सम्मान के हकदार हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें यह सम्मान प्रदान करते हुए बेहद संतोष और खुशी मिल रही है।

Share This Article