बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खबर है। नीतीश सरकार ने विभिन्न विभागों में हजारों नई नौकरियों के रास्ते खोल दिए हैं। बता दें कि मंगलवार को नीतीश कैबिनेट की बैठक में इस पर मंजूरी दी गई है और यह बड़ा फैसला लिया गया है.कृषि विभाग में 2590 पदों के सृजन को कैबिनेट की मंजूरी मिली है।मध निषेध विभाग में 48 नए पद, और आयुष अस्पताल में 36 पदों को स्वीकृति दी गई है।इसके अलावा, कर्मचारी चयन आयोग में 35 डाटा एंट्री ऑपरेटर की बहाली को मंजूरी दी गई है।
स्वास्थ्य विभाग को भी बड़ी राहत मिली है, जहां 20,000 से ज्यादा अतिरिक्त पदों के प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई है।भाषा सेवा के क्षेत्र में भी विस्तार करते हुए, सरकार ने उर्दू अनुवादकों के 3306 पदों को हरी झंडी दे दी है।यह सभी नियुक्तियां राज्य में रोजगार को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही हैं।