दुनिया भर के शेयर और कमोडिटी मार्केट में हाल की उथल-पुथल के बाद अब थोड़ी स्थिरता देखने को मिल रही है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 90 दिनों के लिए रिसिप्रोकल टैरिफ पर रोक लगाने से वैश्विक बाज़ार को राहत मिली है। इसका असर अब भारतीय सर्राफा बाज़ार पर भी दिखने लगा है।देश में शादियों का मौसम दोबारा शुरू हो गया है, जिससे आभूषणों की मांग में इज़ाफा देखा जा रहा है।
इसके अलावा, इस महीने अक्षय तृतीया जैसे शुभ पर्व की तैयारी भी जोरों पर है, जब सोने और चांदी की ख़रीदारी परंपरा का हिस्सा होती है। पटना सहित कई शहरों में सर्राफा दुकानों में ग्राहकों की भीड़ बढ़ने की उम्मीद है।सोना-चांदी के दामों में बढ़त की संभावनाविशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले हफ्तों में कीमती धातुओं की मांग तेज़ी से बढ़ेगी, जिससे इनकी कीमतें भी चढ़ सकती हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं। पाटलिपुत्र ज्वेलर्स एसोसिएशन के मूल्य समिति संयोजक मोहित गोयल ने जानकारी दी कि 9 अप्रैल को बाज़ार खुलने के बाद से सोने की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में 111 डॉलर का उछाल देखा गया।इसके साथ ही हर कुछ घंटों में रेट्स में उतार-चढ़ाव जारी है।
नए रेट्स: सोना हुआ महंगाताज़ा अपडेट के अनुसार, 24 कैरेट सोने की कीमत में 600 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त हुई है, जिससे अब इसका भाव 89,500 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। टैक्स सहित इसकी कीमत 92,185 रुपये तक पहुंच रही है। वहीं, 22 कैरेट सोना 83,100 रुपये और 18 कैरेट सोना 70,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है।बाज़ार जानकारों का कहना है कि जैसे-जैसे त्योहारी और वैवाहिक मांग बढ़ेगी, सोने-चांदी के दामों में और इज़ाफा देखने को मिल सकता है।