अब पीएम मोदी के सातवें बिहार दौरे को लेकर आया अपडेट, जानिए..

Patna Desk

NEWSPR DESK- लोकसभा चुनाव 2024 के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 मई को एक बार फिर बिहार दौरे पर आने वाले हैं। बता दे की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने सातवें बिहार दौरे में वे दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।वहीं  उनकी पहली सभा पूर्वी चंपारण तो दूसरी सीवान जिले में होगी। बिहार भाजपा की ओर से दोनों रैलियों को लेकर प्रस्ताव भेज दिया है। एक-दो दिनों में इसकी विधिवत मंजूरी मिलने की संभावना है। पीएम मोदी की रैलियों को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है।

दरअसल, बिहार में लोकसभा चुनाव के सातों चरणों में चुनाव हो रहे हैं। ऐसे में सूबे के अंदर लगभग सभी सीटों पर बड़े नेताओं की रैलियां की जा रही हैं। इतना ही नहीं खुद पीएम मोदी भी 6 बार बिहार आ चुके हैं। बीते डेढ़ महीने में वे राज्य में 10 रैलियां और एक रोड शो कर चुके हैं। सबसे पहले उन्होंने 4 अप्रैल को जमुई से बिहार में चुनाव प्रचार की शुरुआत की थी। इसके बाद प्रधानमंत्री ने 7 अप्रैल को नवादा और 16 अप्रैल को गया एवं पूर्णिया में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। फिर उनकी 26 अप्रैल को अररिया के फारबिसगंज और मुंगेर में रैली हुई।

 

Share This Article