केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनी है, तब से देशद्रोहियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में देश से आतंकवाद का लगभग सफाया हो चुका है।वहीं, ममता बनर्जी द्वारा पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून लागू न करने के बयान पर नित्यानंद राय ने तीखी प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने कहा कि जनता ने ममता बनर्जी के राजनीतिक मंसूबों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है। राय ने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव के पास अब कोई ठोस आधार नहीं बचा है क्योंकि यह कानून संसद से पारित हो चुका है, और कोई भी इसे लागू होने से रोक नहीं सकता।तेजस्वी यादव द्वारा खुद को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित किए जाने पर राय ने कहा कि वह बस “मुंगेरी लाल के हसीन सपने” देख रहे हैं।कन्हैया कुमार की पलायन रोको यात्रा पर राय ने कहा कि लालू-राबड़ी शासन के 15 वर्षों के दौरान पलायन बढ़ा था, क्योंकि लोग डर के कारण अपनी जान बचाने के लिए पलायन कर रहे थे। लेकिन अब, एनडीए सरकार के तहत लोग सुरक्षित महसूस कर रहे हैं, और बिहार में उद्योग-धंधे तेजी से स्थापित हो रहे हैं.