आपदा से नालंदा में आई संकट पर सरकार देगी पीड़ितों का साथ मंत्री श्रवण कुमार ने बताया…

Patna Desk

बिहार के नालंदा जिले में हुई भीषण आपदा में अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है। इस दुखद घटना को लेकर राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताते हुए कहा कि इस कठिन समय में सरकार पूरी मजबूती से उनके साथ खड़ी है।मंत्री श्रवण कुमार ने स्पष्ट शब्दों में कहा, “दुख की इस घड़ी में सरकार पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ है।

सरकार के खजाने पर पहला अधिकार आपदा से प्रभावित लोगों का है। उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।”उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि राहत एवं बचाव कार्यों में कोई कोताही न हो और पीड़ित परिवारों तक त्वरित सहायता पहुंचाई जाए। राज्य सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। स्थानीय प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है और बचाव कार्य लगातार जारी हैं।

Share This Article