पटना रेल पुलिस पर हमले के मामले में बड़ी सफलता, 11 शराब तस्कर गिरफ्तारपटना रेल पुलिस ने परसा रेलवे स्टेशन पर पुलिस टीम पर हुए हमले के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरफ्तारी की जानकारी रेल एसपी अमृतेन्दु शेखर ठाकुर ने दी।रेल एसपी ने बताया कि 8 अप्रैल को परसा स्टेशन पर शराब तस्करी की सूचना मिलने पर रेल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी। तस्करों को पकड़ने की कोशिश के दौरान आरोपियों ने पुलिस पर हमला कर दिया, जिससे कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। इस हमले के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए थे।
घटना के बाद पुलिस ने स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी सुरागों के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 11 तस्करों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार सभी आरोपी शराब तस्करी के धंधे से जुड़े हुए हैं और उनके कब्जे से करीब 220 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है।फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि ये तस्कर शराब की इतनी बड़ी खेप कहां सप्लाई करने जा रहे थे।रेल पुलिस ने इसे एक बड़ी कामयाबी बताया है, जिससे शराब माफिया के नेटवर्क पर करारा प्रहार माना जा रहा है।