NEWS PR DESK- मुजफ्फरपुर साइबर पुलिस की टीम ने एक बड़ी करवाई को करते हुए आईपीएल में पैसा हारने वाले लोग को टारगेट करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़।इस मामले में तीन शातिर बदमाश को पकड़ा है।जिसके पास से कई एटीएम कार्ड बार कोड डॉक्यूमेंट्र और अन्य सामग्री बरामद किया गया है। पकड़े गए आरोपी अलग अलग जिला के रहने वाले हैं और आईपीएल में ड्रीम इलेवन और अन्य ऐप के माध्यम से हारे हुए लोग को फिर से जिताने और मोटी कमाई के नाम कर टारगेट किया करते थे।और अब तक 200 से अधिक लोगों के साथ फ्रॉड कर चुके हैं.
पकड़े गए आरोपी में से एक आलोक कुमार सिवान जिला , संदीप कुमार जिला गोपालगंज, ब्रजेश कुमार जिला गोपालगंज और प्रिंस कुमार जिला गोपालगंज के रहने वाले, जबकि प्रिंस कुमार मौके से भागने में सफल रहा. जिसको पकड़े जाने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।पुलिस ने इनके पास से 10 एटीएम कार्ड 8 मोबाइल फोन 65 हजार नगदी और 2 गूगल का दो बार कोड स्कैनर और अन्य दस्तावेज बरामद किया गया है.
इस मामले में डीएसपी साइबर हिमांशु कुमार ने बताया की यह लोग आईपीएल में अलग अलग ऐप ड्रीम इलेवन और दूसरे ऐप में इंवेस्टमेंट के नाम पर पैसे लगाए हुए लोगों के हारने के बाद दुबारा पैसा जितवाने के नाम पर ठगी कर रहे थे इनका गिरोह मुंबई और दूसरी शहर से जुड़े हुए है। टेलीग्राम एप के माध्यम से लोगो को चिन्हित करते थे जो आईपीएल में हारे हुए है.