NEWS PR DESK- विधानसभा चुनाव से पहले भारी संख्या में पटना में 402 दरोगा और सहायक दरोगा का हुआ ट्रांसफर आपको बता दे की पहली बार पटना में इतनी बड़ी तादात में ट्रांसफर पोस्टिंग की गई है
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि पटना के एसएसपी अवकाश कुमार ने 402 दरोगा और सहायक दरोगा का ट्रांसफर किया है कई थानों से दरोगा एक दूसरे थाने में भेजे गए हैं।
वही आपको बता दे की पटना के एसएसपी के निर्देशानुसार पुलिस लाइन में प्रस्थापित कई दरोगा सहायक दरोगा को थाना भेजा गया कई लोगों को थाने से पुलिस लाइन शिफ्ट किया गया है आपको बता दे की पहली बार भारी संख्या में 402 दरोगा सहायक दरोगा का पटना में ट्रांसफर हुआ है।