बिहार में सियासी हलचल तेज है और 2025 विधानसभा चुनाव को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार यह दावा कर रहे हैं कि बीजेपी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुनाव से पहले ही हटाएगी। तेजस्वी का कहना है कि इस बार नीतीश कुमार सीएम की कुर्सी पर नहीं लौट पाएंगे।लेकिन जब इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार से सवाल पूछा गया, तो उन्होंने इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया और काफी तीखे अंदाज में जवाब दिया। निशांत ने कहा — “क्यों नहीं बनाएगी? अभी तो अमित अंकल खुद कहकर गए हैं कि एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगा।
सम्राट चौधरी ने भी साफ कहा है कि पिता जी पिछले 15 साल से उनके नेता हैं और आगे भी रहेंगे।”जब उनसे तेजस्वी यादव के इस बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई कि नीतीश कुमार की तबीयत ठीक नहीं है, तो निशांत ने स्पष्ट कहा — “पिता जी की तबीयत पूरी तरह ठीक है।”इसके अलावा जब उनसे पूछा गया कि एनडीए का दावा है कि इस बार विधानसभा चुनाव में 225 सीटों पर जीत दर्ज करेगी, तो निशांत ने कहा — “225 ही क्यों? 2010 की तरह जनता फिर से पिता जी को विजयी बनाएगी।”वहीं महागठबंधन के उस दावे पर कि इस बार एनडीए सरकार नहीं बना पाएगी, निशांत ने कहा — “जनता सब देख रही है और फैसला वही करेगी। मुझे पूरा भरोसा है कि पिता जी एक बार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे।”