दवा आपूर्ति में बिहार ने रचा नया कीर्तिमान, देशभर में बना नंबर वन राज्य

Patna Desk

बिहार ने चिकित्सा के क्षेत्र में एक बड़ी छलांग लगाते हुए पूरे देश में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। खासतौर पर दवा आपूर्ति और वितरण के मामले में बिहार ने अन्य राज्यों को पछाड़ते हुए खुद को अग्रणी साबित किया है। इस उपलब्धि के पीछे राज्य सरकार की ठोस नीतियाँ, आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल और बेहतर प्रबंधन अहम वजह रहे हैं।बीते दो दशकों में बिहार में दवाओं की आपूर्ति में करीब 10 गुना बढ़ोतरी दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि मई 2024 से राज्य के आउट पेशेंट डिपार्टमेंट्स यानी ओपीडी में भी उल्लेखनीय सुधार हुआ है। वहीं, सितंबर 2024 से बिहार दवा वितरण में देश भर में शीर्ष स्थान पर बना हुआ है।

सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि राज्य के हर अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्र में दवाओं की निर्बाध आपूर्ति बनी रहे। इसके लिए लॉजिस्टिक्स सिस्टम को मजबूत किया गया है, गोदामों की संख्या बढ़ाई गई है और डिजिटल प्लेटफॉर्म के ज़रिए दवा वितरण को पारदर्शी और त्वरित बनाया गया है।बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड (BMSICL) ने दवा खरीद से लेकर उनके भंडारण और वितरण तक की पूरी प्रक्रिया को सुव्यवस्थित किया है। रियल-टाइम ट्रैकिंग और इन्वेंट्री मैनेजमेंट सिस्टम के जरिए दवाओं की उपलब्धता पर लगातार नजर रखी जाती है।इसके अलावा राज्य सरकार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और जिला अस्पतालों के ढांचे को मजबूत कर वहाँ दवाओं की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित की है, जिससे मरीजों को स्थानीय स्तर पर ही इलाज मिल सके।केंद्र सरकार की योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत और नेशनल हेल्थ मिशन का भी राज्य में प्रभावी क्रियान्वयन हुआ है, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और पहुंच दोनों बेहतर हुई हैं।आज बिहार वह राज्य बन चुका है, जिसने दवा आपूर्ति के मामले में महाराष्ट्र, तमिलनाडु और कर्नाटक जैसे विकसित राज्यों को भी पीछे छोड़ दिया है। मरीजों को समय पर मुफ्त दवाएं मिलना, न केवल इलाज की गुणवत्ता को बेहतर बना रहा है, बल्कि इससे स्वास्थ्य सेवाओं में जनता का भरोसा भी बढ़ा है।बिहार सरकार के इन प्रयासों ने दवा आपूर्ति के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर भी पैदा किए हैं।बिहार की यह कामयाबी पूरे देश के लिए एक मिसाल बन चुकी है।

Share This Article