राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में भागलपुर की टीम ने पटना में लहराया परचम

Patna Desk

भागलपुर राज्य स्तरीय सब जूनियर, कैडेट और जूनियर कराटे प्रतियोगिता में भागलपुर की टीम ने राज्य स्तर पर भाग लिया भागलपुर की टीम पटना के लिए रवाना हुई थी बता दें कि दो दिवसीय प्रतियोगिता बारह और तेरह अप्रैल को पटना के नर्सरी गंज स्थित सेंट डोमिनिक हाई स्कूल में प्रतियोगिता का आयोजन हुआ भागलपुर कराटे एसोसिएशन की ओर से सत्रह खिलाड़ियों ने भाग लिया था.

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कनीज सारा अली ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया वही सिल्वर मेडल, प्राप्त करने वाली खिलाड़ी खुशी परवीन, इकरा कमर,रुद्रानी, सबा खातून, रुचि वर्मा, ने प्राप्त किया।वहीं ब्रोंज मेंडल आशील खान, माही रिजवान, पिहू वर्मा, सारमीन अली ने प्राप्त किया है संगठन अध्यक्ष सेंसेई मसीऊल ओला एवं सचिव सेंसेई मनीष कुमार शर्मा ने कई अहम जानकारी देते हुए कहा कि भागलपुर के लिए बहुत ही गौरव की बात है.

Share This Article