राजधानी पटना से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आई है। निगरानी विभाग ने आय से अधिक संपत्ति के एक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्णिया के जिला बंदोबस्त पदाधिकारी (ASO) मुकुल कुमार झा के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की है।मिली जानकारी के अनुसार, यह छापेमारी गुरुवार सुबह भागलपुर, पूर्णिया और पटना में एक साथ की जा रही है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई पटना उच्च न्यायालय के आदेश के आधार पर की जा रही है।डीएसपी ने दी जानकारीनिगरानी विभाग के डीएसपी शशि शेखर ने बताया कि मुकुल कुमार झा के खिलाफ यह मामला उस समय का है, जब वे हाजीपुर में अंचलाधिकारी (सीओ) के पद पर तैनात थे।
जांच में यह खुलासा हुआ है कि उनके पास 56 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति उनकी ज्ञात आय से कहीं अधिक है। इसी सिलसिले में यह छापेमारी की जा रही है।तीन जगहों पर एक साथ रेडडीएसपी शशि शेखर के मुताबिक, पूर्णिया में उनके कार्यालय सहित भागलपुर और पटना स्थित आवासों पर एक साथ निगरानी विभाग की टीमों ने दबिश दी है। इस कार्रवाई के चलते संबंधित इलाकों में हड़कंप मच गया है और लोग इस पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं।