खबर का इंपैक्ट:कैमूर डीएम के आदेश पर सड़क की जांच करने सिरबिट पहुंची जिला स्तरीय टीम

Patna Desk

कैमूर,चैनपुर प्रखंड के सिरबीट ग्रामीण में विकास के नाम पर हुए भ्रष्टाचार और अनियमितता की खबर चलाए जाने के बाद कैमूर डीएम सावन कुमार के आदेश पर गुणवत्ता विहीन सड़क की जांच करने के लिए जिला स्तरीय टीम सिरबीटगांव पहुंची।गांव में मानकों की अनदेखी करते हुए बनाई गई सड़क और नाली एक साल से कम समय में ही पूरी तरह खराब हो चुकी है।इस मामले में ग्रामीणों द्वारा आवेदन जिलाधिकारी और उप विकास आयुक्त को दिए जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में काफी नाराजगी थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए न्यूज़ PR के संवाददाता ब्रजेश दुबे द्वारा खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित करते हुए ग्रामीणों के दर्द को बयां किया गया। इसके बाद जिलाधिकारी कैमूर सावन कुमार ने इस मामले में त्वरित संज्ञान लेते हुए योजना की जांच के लिए डीआरडीए निदेशक कैमूर प्रीतम आनंद के नेतृत्व में टीम गठित की।

जिसमें अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद लोकजीत कुमार,पंचायती राज के तकनीकी पदाधिकारी शामिल रहे। ग्रामीणों की शिकायत है की योजना में खुलेआम लुट की गई है। योजना से संबंधित किसी भी कामों का कोई योजना बोर्ड भी नहीं लगाया गया। अधिकारियों ने जांच के बाद बताया कि सभी योजनाओं का जांच की गई है।डीआरडीए डायरेक्टर प्रीतम आनंद ने कहा कि अभिलेख से मिलान के बाद जांच प्रतिवेदन तैयार किया जाएगा। जिसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को दी जाएगी। जांच प्रतिवेदन के आधार पर जो भी व्यक्ति दोषी पाए जाएंगे उनके ऊपर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों का कहना है कि विकास योजनाओं में लूट की खुली छूट मिली हुई है। गांव के मुखिया द्वारा सरकारी योजनाओं में पैसे की बंदर बांट करते हुए मानकों की अनदेखी करते हुए कार्य कराया जा रहा है। इसकी शिकायत करने के बावजूद भी नियमानुकूल कार्रवाई भी नहीं हुई। गांव में सड़क और नाली बनाने के नाम पर सरकारी पैसे की बंदरबांट की गई है। कैमूर जिलाधिकारी के आदेश पर हुई जांच के बाद ग्रामीणों ने कहा कि कैमूर जिलाधिकारी के निर्णय से हम लोगों में काफी खुशी है। इस मामले में ग्रामीणों द्वारा दोषियों पर उचित और कठोर कार्रवाई की मांग की गई है। वही सरकार द्वार चलाई जा रही विकास योजनाओं के पैसे का लूट खसोट ना हो पाए। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के कार्रवाई पर नजर बनाये हुए है। जांच के बाद क्या कार्रवाई होती है यह तो आने वाला समय ही बता पाएगा।

Share This Article