भागलपुर,महिला सशक्तिकरण के लिए बिहार सरकार की योजनाओं के तहत महिलाओं के आरक्षण को बताने व जागरूक करने के लिए महिला संवाद जागरूकता वाहन रथ को आज डीडीसी सह प्रभारी जिला पदाधिकारी प्रदीप कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया , यह कार्यक्रम महिलाओं की उन्नति बिहार की प्रगति के विषय पर आधारित है।
मुख्यमंत्री के द्वारा बिहार की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 50% पंचायती राज संस्थाओं एवं नगर निकायों के चुनाव में सभी कोटि के पदों के लिए महिलाओं को आरक्षण , 50% प्रारंभ में शिक्षक नियुक्ति में उन्हें जगह , 35% बिहार पुलिस एवं विभिन्न सरकारी सेवाओं में जगह , 33% खेल विश्वविद्यालय अभियंत्रण एवं चिकित्सा में महाविद्यालय में नामांकन हेतु जगह दिया गया है जो महिलाओं के लिए काफी कारगर सिद्ध साबित हुआ है भागलपुर के अतिथि भवन से यह जागरूकता रथ निकाली गई । जो हर गांव काशन में जाकर प्रत्येक दिन दो-दो कार्यक्रम करेगी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना मुख्यमंत्री बालिका सहायक के लिए योजना मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना मुख्यमंत्री मेघा प्रीति योजना मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम मुख्यमंत्री सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना ऐसे कई महिला सशक्तिकरण के लिए बिहार सरकार की योजनाएं चलाई जा रही है। जिसको जन-जन तक बताने के लिए यह रथ निकाली गई है अग्रसर हैं वहीं डीडीसी प्रदीप कुमार ने बताया कि महिला जागरूकता रथ यात्रा पूरे जिले के 16 हों प्रखंड में निकाला जाएगा, महिलाओं के साथ चर्चा की जाएगी, मुख्यमंत्री के ऐसी योजनाओं से क्या बदलाव आया महिलाओं से राय ली जाएगी इसमें क्या सुधार की जरूरत है उस पर भी चर्चा की जाएगी वहीं महिलाओं के साथ संवाद भी स्थापित किए जाएंगे।