जल जमाव की समस्या को लेकर कुलपति आवास का किया गया घेराव

Patna Desk

भागलपुर,तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पीजी हॉस्टल में जल जमाव की समस्या को लेकर छात्र राजद के दर्जनों सदस्यों ने कुलपति प्रोफेसर जवाहरलाल के आवास का घेराव कर जमकर नारेबाजी कर रहे हैं ,उन लोगों का साफ तौर पर कहना है कि जब तक हम लोगों की मांगे पूरी नहीं होगी जल जमाव की समस्याएं समाप्त नहीं होती है तब तक हम लोग यहां से नहीं हटेंगे, कुलपति को सामने आना होगा और इस पर संज्ञान लेकर तुरंत निदान करना होगा ,साथ ही प्रदर्शन कर रहे राजद छात्रों ने कहां की जब से कुलपति यहां आए हैं तब से विश्वविद्यालय की स्थिति काफी दयनिय हो गई है।

अंबेडकर छात्रावास दिनकर भवन से लेकर विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र के चारों तरफ काफी गंदगी फैली हुई है स्थिति काफी दयनीय है । छात्र-छात्राओं को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करता है जब तक इसका निदान कुलपति नहीं करते हैं तब तक हम लोग यहां से हटने वाले नहीं हैं वही स्थिति को निरंतरण करने विश्वविद्यालय के थाने की पुलिस पहुंच चुकी है निवास मोदी दैनिक भास्कर भागलपुर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शन कारियों ने कहा कि यह जल जमाव की समस्या विश्वविद्यालय में पहली बार नहीं हुई है विगत कई वर्षों से जल जमाव की समस्याएं हो रही है जब ऐसी समस्या होती है तो कुलपति मोटर पंप से पानी निकलवा देते हैं लेकिन इसका कोई भी मजबूत निदान नहीं निकाल पा रहे हैं.

जब तक मजबूत निदान नहीं निकलेगा तब तक हम लोग यहां से नहीं हिलने वाले हैं आंदोलन उग्र होगा प्रदर्शन कर रहे एक छात्रा ने बताया कि जब हम लोग कुलपति से मिलने आए तो आवास में कुलपति की गाड़ी लगी हुई है और गेट पर खड़े गार्ड का कहना है कि कुलपति किसी प्राइवेट गाड़ी से बाहर निकले हैं जबकि छात्रों ने एक साथ कहा कुलपति अंदर ही अपने आवास में आराम कर रहे हैं जब तक हम लोगों को कुलपति से बात नहीं होती है तब तक हम लोग यहां से नहीं हटने वाले वहीं छात्रों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से विश्वविद्यालय थाने की पुलिस कुलपति आवास के सामने पहुंच चुके हैं अब देखने वाली बात यह होगी कि यहीं पर मामला थमता है या फिर कुलपति इस पर सामने आकर कुछ आश्वासन देते हैं।

Share This Article