भागलपुर जिला अंतर्गत जगदीशपुर प्रखंड स्थित भवानीपुर देशरी पंचायत के हड़वा गांव में पंचायत स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज हुआ। इस क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आर टी आई जागरूकता संगठन भारत के प्रदेश अध्यक्ष सह महासचिव राष्ट्रीय सलाहकार समिति सुमित कुमार ने फीता काट कर किया। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में इस संगठन के मीडिया प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष विभूति सिंह, युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष संजीव कुमार,रोजगार प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष संदीप कुमार, मुख्य कार्यकारिणी प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती मंजू रानी सिंह के साथ साथ कंचन कुमारी, कार्तिक कुमार,मनीष कुमार, रोहित कुमार सिंह, संजीव कुमार,मनोज मंडल,मो आरीफ, अमित कुमार,आशुतोष कुमार और मणिकांत चौधरी ने शिरकत किया।
वहीं मुख्य अतिथि के रूप में भवानीपुर देशरी पंचायत के मुखिया अनिरुद्ध महतो, पूर्व मुखिया परमेश्वर प्रसाद सिंह, जगदीशपुर पंचायत के मुखिया घनश्याम मंडल, भवानीपुर देशरी पंचायत के उप मुखिया मति ममता कुमारी, सिंहेश्वर प्रसाद सिंह, रेवती रंजन सिंह, लाल मंडल तथा जनार्दन प्रसाद सिंह ने अपनी भूमिका निभाई।मंच संचालन इस संगठन के शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह कर रहे थे और खिलाड़ियों का निरिक्षण इस संगठन के सक्रिय सदस्य सह पूर्व फौजी अमर कुमार करते दिखे। उद्घाटनकर्ता और विशिष्ट अतिथियों का स्वागत पुष्पमालाओं से किया गया।