NEWS PR DESK- वक्फ बिल को लेकर जेडीयू में मची भगदड़ के बीच रविवार को एकाएक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जेडीयू सांसद और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह से मिलने उनके आवास पहुंच गए। सीएम के अचानक ललन सिंह के आवास पहुंचने पर सियासी हलचल तेज हो गई है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को अचानक अपने आवास से निकले और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के आवास पहुंच गए। ललन सिंह आवास पर जाकर उन्होंने केंद्रीय मंत्री ललन सिंह से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच करीब 15 मिनट तक बातचीत हुई।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हाल के दिनों में ललन सिंह आवास नहीं गए थे लेकिन आज नरेंद्र सिंह के आवास पर जाकर उन्होंने ललन सिंह से मुलाकात की तो सियासी हलचल तेज हो गई। ऐसा माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फीडबैक लेने गए थे।